Wednesday, July 24, 2019

RBSE AJMER से मान्यता प्राप्ति के विभिन्न फ़ॉर्मेट्स


  1.           राजस्थान बोर्ड संबंधी समस्त प्रारूप यहां से डाउनलोड करें।     
    Publication
    1Proforma Bookseller Registration
    2Text Books Demand Proforma for Book Sellers


    Examination
    1प्रतिलिपि प्रलेख हेतु निर्देश
    2प्रतिलिपि प्रलेख हेतु शुल्‍क जमा करवाने का आवेदन पत्र
    3प्रतिलिपि प्रमाण पत्र हेतु शपथ पत्र
    4विदयालय में सम्‍पन्‍न प्रायोगिक परीक्षा का गोपनीय निरीक्षण प्रपत्र

    Recognition
    1Form for getting provisional recognition for Govt. Secondary Schools
    2Form for getting provisional recognition for Non Govt. Secondary Schools
    3Form for getting provisional recognition for Govt. Sr. Secondary Schools
    4Form for getting provisional recognition for Non Govt. Sr. Secondary Schools
    5Form for getting permanent recognition for all Schools


    Others
    1नवीन चैक जारी करने हेतु Indemnity Bond
    2उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोप्रति प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र
    3Hindi Font : MFDEV010.TTF
    4Anudeshika-2011
    5Anudeshika-2012
    6सम्बद्धता सम्बन्धी विनियम - 2016
    7केंद्र निर्धारण हेतु प्रार्थना पत्र
    8Examiner Registration Form
    9परीक्षा केन्‍द्र परिवर्तन हेतु प्रार्थना पत्र
    10Adobe Acrobate Reader
    11विडियोग्राफी कराने के सम्‍बन्‍ध में विभिन्‍न प्रपत्र
    12सेवानिव़त व्‍यक्‍तियों हेतु आवेदन पत्र
    13LIFE CERTIFICATE FOR PENSIONERS
    14Praptra 58 for Practical Exam of Sr.Sec.
    15प्रपत्र 29 - उत्तर पुस्तिका व अन्य सामग्री खपत विवरण प्रपत्र

    Recognition (मान्यता प्राप्ति के विभिन्न फॉर्म )
    1Form for getting provisional recognition for Govt. Secondary Schools (सरकारी सेकेंंड्री स्कुल हेतु अस्थाई मान्यता)

    2Form for getting provisional recognition for Non Govt. Secondary Schools  (निजी सेकेंंड्री स्कुल हेतु अस्थाई मान्यता)

    3Form for getting provisional recognition for Govt. Sr. Secondary Schools  (सरकारी सीनियर सेकेंंड्री स्कुल हेतु अस्थाई मान्यता)


    4Form for getting provisional recognition for Non Govt. Sr. Secondary Schools   (निजी सीनियर सेकेंंड्री स्कुल हेतु अस्थाई मान्यता)


    5. Form for getting permanent recognition for all Schools (समस्त विद्यालयों हेतु स्थाई मांन्यता फॉर्म )



    6. सम्बद्धता सम्बन्धी विनियम - 2016 




     ✍ 2. अगर आप नियमित रूप से इसी प्रकार के आदेश डेली प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दी गयी लाइन पर क्लिक करे

    नीचे इस आसमानी लाइन पर क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा जिस पर आपको कुछ प्रश्नों के जबाब देने है 
    कृपया जबाब जरूर देवे साथ ही जैसे ही आपको यह मैसेज मिला है उसी समय इसे अपने साथियों को जरूर शेयर करें (अगर आप क्रिएटिव शिक्षक है तो ही इस फॉर्म को भरे)

    👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

    अगर आपने पहले से ही अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके तो इसे इग्नोर करें
    ☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️



Tuesday, July 16, 2019

2019 खेल कूद आदेश पंचांग

सत्र 2019 20 में होने वाले विभिन्न प्रतियोगिता जैसे 
1. नेहरू हॉकी प्रतियोगिता
2. 17 & 19 वर्षीय छात्र छात्रा प्रतियोगिता
3. शाला क्रीड़ा संगम केंद्र सूचना 

आदि के समस्त आदेश आपको यहां उपलब्ध कभी किसी भी समय उपलब्ध मिलेंगे





यह पेज समय समय पर अपडेट होता रहेगा जिस पर समय समय पर आने वाले आदेश भी इसी पेज पर अपडेट किये जायेंगे इसलिए इसे सेव करके रखें

अगर आप संबंधित आदेश प्राप्त करना चाहते है तो संबधित प्रतियोगिता या सूचना पर क्लिक करें
👇👇👇👇👇👇👇👇

1. नेहरू हॉकी प्रतियोगिता

2. 17 & 19 वर्षीय छात्र छात्रा प्रतियोगिता

3. शाला क्रीड़ा संगम केंद्र सूचना

4. 2019-20 का शिविरा पंचांग

Saturday, July 13, 2019

कम्पोजिट स्कूल ग्रांट राशि आदेश UC


वित्त वर्ष 2018-19 के अन्तर्गत विद्यालयो को (वार्षिक अनुदान के रूप में ) कम्पोजिट स्कूल ग्रांट राशि (CSG राशि) स्कूल के नामांकन के आधार पर जारी की गई है....✍🏼

वित्तीय प्रावधान
नामांकन 👉🏼 राशि
1-15  👉🏼 12500₹
16-100 👉🏼 25000₹
101-250 👉🏼 50000₹
251-1000 👉🏼 75000₹
Above 1000 👉🏼 100000₹
नोट:-उपरोक्त राशि मे 10% स्वच्छता की राशि शामिल है
------------------------------------------------
CSG राशि का उपयोग निम्नानुसार किया जाना है...✍🏼

विद्यालय स्तर
🔹विद्यालय में अक्रियाशील उपकरणों के प्रतिस्थापन हेतु
🔹दरी पट्टी/दरी
🔹श्यामपट्ट मरम्मत एवं रंग रोगन/ग्रीन बोर्ड /आदमकद दर्पण/कार्मिकों का फोटो युक्त विवरण 
🔹चॉक,डस्टर 
🔹परीक्षा संबंधी स्टेशनरी
🔹पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यय
🔹एक दैनिक समाचार पत्र (अनिवार्य)
🔹विज्ञान/गणित कीट सामग्री के प्रतिस्थापन पर व्यय
🔹विज्ञान व गणित विषय के ई-कन्टेंट क्रय कर कल्प लेब हेतु उपलब्ध करवाना
🔹प्रतियोगिताओ का आयोजन/ खेल सामग्री/ उपलब्धि प्रमाणपत्र पत्र मुद्रण
🔹अग्निशमन यंत्र के सिलेंडर में गैस भरवाने हेतु 
🔹शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम में रैफर किये गए विद्यार्थियों को अस्पताल ले जाने का किराया 
🔹प्रयोगशाला संबंधी उपकरणों के रखरखाव एवं मरम्मत हेतु
🔹इंटरनेट संबंधी कार्य 
🔹वार्षिक टूट-फुट,मरम्मत व सौंदर्य (विद्यालय भवन, शौचालय/मूत्रालय व अन्य व्यवस्थाए)
🔹शिक्षण अधिगम सामग्री में उपयोग
🔹अन्य उपयोज्य सामग्री यथा:- झाड़ू,मटका,बाल्टी, मग आदि
🔹छात्र हित में अन्य आवर्ती मदो हेतु
-------------------------------------------------
स्वच्छता पर कार्य (कुल राशि का 10%)

🔹विद्यालय के शौचालय/ मूत्रालयो का नियमित उपयोग एवं रखरखाव
🔹शौचालय/मूत्रालय साफ सफाई व सफाई हेतु वांछित सामग्री यथा ब्रश एसिड, टॉयलेट क्लीनर आदि क्रय करने के लिए
🔹MDM से पूर्व एवं शौचालय उपयोग उपरान्त छात्र-छात्राओं को हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था करने के लिए
🔹शौचालय/मूत्रालय की माइनर रिपेयरिंग करवाने के लिए
🔹शौचालय/मूत्रालय में रनिंग वाटर सुविधा व पानी की टंकी रखाने के लिए
🔹बेकार पानी तथा सूखे कचरे के निस्तारण की व्यवस्था हेतु
🔹कक्षा-कक्षो एवं विद्यालय परिसर में रखने के लिए कचरा पात्र क्रय/तैयार करने हेतु
🔹बालिका शौचालय के साथ इंसीनरेटर लगाने/निर्माण के लिए
🔹पेयजल स्त्रोत को ठीक करवाने के लिए।
--------------------------------------------------
कम्पोजिटी स्कुल ग्रांट के शिक्षा विभाग के आदेश व उपयोगिता प्रमाण पत्र की प्रति excel या word या pdf में  प्राप्त करने के लिए नीचे संबधित नाम पर क्लिक करें देखने के लिए यहां क्लिक करे
👇👇👇

1  आदेश

2  EXCEL UC FORMAT

3  WORD UC FORMAT

4  PDF UC FORMAT
-------------------------------------------------

Friday, July 12, 2019

विद्यार्थियों की जन्मतिथि व नाम मे परिवर्तन सम्बंधित

विद्यार्थियों की जन्मतिथि व नाम मे परिवर्तन सम्बंधित प्रक्रिया।

बोर्ड परीक्षा हेतु छात्रों के आवेदन पत्र आमंत्रित करने से पूर्व जन्मतिथि आदि को परिवर्तन करने की प्रक्रिया।

जब लिपिकीय त्रुटि हुई हो-



अ- यदि लिपिकीय त्रुटि उसी विद्यालय में हुई है तो छात्र का मूल प्रवेश आवेदन पत्र व अन्य मूल दस्तावेज यदि कोई हो जो जन्मतिथि के प्रमाणीकरण स्वरूप पिता या वास्तविक संरक्षक द्वारा प्रवेश के समय प्रस्तुत किये गए हों।
ब- यदि छात्र ने किसी अन्य विद्यालय की उच्चतम कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् या किसी अन्य परिस्थिति में विद्यालय त्यागने के पश्चात्
विद्यालय में प्रवेश लिया है व लिपिकीय त्रुटि वर्तमान विद्यालय में हुई है।
तो पूर्व के विद्यालय का प्रवेश आवेदन पत्र मय मूल दस्तावेज के साथ ही वर्तमान विद्यालय का प्रवेश आवेदन पत्र मय मूल स्थानान्तरण प्रमाण पत्र जिसके आधार पर छात्र ने वर्तमान विद्यालय में प्रवेश लिया है।

स- संस्था प्रधान का मूल कथन जिसमें इस बात का उल्लेख हो कि लिपिकीय त्रुति किन परिस्थितियों में हुई है। प्रधानाध्यापक का कथन विस्तार से स्पष्ट एवं तर्कसंगत हो।
नोट:- छात्र प्रवेश रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर व बोर्ड या विश्वविद्यालय के परीक्षा आवेदन पत्र में जन्मतिथि की त्रुटि प्रविष्टि के लिए उत्तरदायी व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक रूप से कार्यवाही की जानी चाहिये। भविष्य में ऐसी त्रुटियों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए निम्नलिखित उपाय किए जाने चाहिए।
(I) ऐसे किसी भी छात्र को प्रवेश नही दिया जायेगा जिसके प्रवेश प्रार्थना पत्र पर छात्र के पिता संरक्षक के हस्ताक्षर नहीं होंगे।
(2) प्रवेश प्रार्थना पत्र में की गई घोषणा के अतिरिक्त पिता अथवा वास्तविक संरक्षक से अलग कागज पर घोषणा पत्र प्राप्त किया
जाय, जिसमें छात्र की सही जन्मतिथि की पुष्टि हो व इस बात का अनुबन्ध भी हो कि भविष्य में वे जन्मतिथि के परिवर्तन के सम्बन्ध में कोई मांग नहीं करेंगे।

ऐसे प्रकरण जिनमें कोई लिपिकीय त्रुटि न हो तथा जन्मतिथि परिवर्तन की मांग की गई हो।

उक्त परिस्थितियों में निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक होगे।
अ- नगरपालिका निगम के जन्म रजिस्टर की प्रति जहां पर बच्चे की जन्मतिथि का अंकन नियत समय पर किया गया हो न कि बाद में ,यहां उल्लेखनीय है कि नगरपालिका/नगर निगम के जन्म रजिस्टर में की गई प्रविष्टि जन्मतिथि परिवर्तन करने हेतु पर्याप्त एवं विश्वसनीय साक्ष्य नहीं है।ब- ज्योतिषी द्वारा तैयार की गई जन्मपत्री।
स- अत्यन्त पुराना व नि:सन्देहात्मक ऐसा अभिलेखीय साक्ष्य जो सिविल वाद की स्थिति में न्यायालय में भी मान्य होता है।
द- विद्यालय का सम्बन्धित अभिलेख जैसे मूल प्रवेश प्रार्थना पत्र तथा मूल स्थानान्तरण प्रमाण पत्र जैसी भी स्थिति हो तथा स्कोलर रजिस्टर
की प्रतिलिपि।
य- संस्था प्रधान की विद्यालय अभिलेख पर आधारित तथ्यात्मक टिप्पणी।

ऐसे प्रकरण जिनमें जन्मतिथि विक्रम संवत् से ईसवी सन् में परिवर्तन करने से त्रुटि हुई हो।

ऐसे प्रकरणों में निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक होंगे :- 5
अ- संवत् का पंचांग।
व- छात्र छात्रा की मूल जन्मपत्री।
स- मूल प्रवेश प्रार्थना पत्र।
द- स्कोलर रजिस्टर की सही प्रमाणित प्रतिलिपि।
य- सक्षम न्यायालय द्वारा प्रमाणित पिता वैधानिक संरक्षक का हल्फनामा।

ऐसे प्रकरण जिनमें पिता के नाम में परिवर्तन चाहा गया हो।

ऐसे प्रकरणों में निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक होंगे।
अ- न्यायालय का प्रमाण पत्र जो विद्यार्थी के पिता के सही नाम को प्रमाणित करता हो।
ब- पिता का हलफनामा जिसमें छात्र/छात्रा के प्रवेश प्रार्थना पत्र में उनके सही नाम का उल्लेख नहीं होने के कारणों /परिस्थितियों का उल्लेख
हों।
स- मूल प्रवेश प्रार्थना पत्र

द- स्कोलर रजिस्टर की प्रमाणित प्रतिलिपि

छात्रवृति 2019 20 के विभिन्न आदेश व फॉर्म

छात्रवृति संबंधी आदेश

जिस सम्बन्ध आपको आदेश चाहिए उस नाम क्लिक 
करेें
👇👇👇👇👇👇
प्री-करगिल एवं पोस्ट करगिल युद्धों तथा विभिन्न इमरजेंसी काउंटरों में शहीद /स्थाई रूप से विकलांग सैनिकों के आश्रितों को देय छात्रवृति
⬇⬇⬇⬇⬇✔
पूर्ण आदेश के इस लाइन ओर क्लिक करें

भूतपूर्व सैनिक की कक्षा-11व 12 में नियमित अध्यनरत प्रतिभावान पुत्रियों को देय छात्रवृति के सम्बन्ध में


सफाई से जुड़े और स्वस्थ के लिए जौखिमपूर्ण व्यावसाय में लगे व्यक्तियों के बच्चों को देय पूर्व मैट्रिक छात्रवृति*
⬇⬇⬇⬇⬇✔



कक्षा 6 से 8 में अध्ययनरत अनुसूचित-जाति अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं को देय पूर्व मैट्रिक छात्रवृति*
⬇⬇⬇⬇⬇✔



कक्षा 6 से 10 में अध्ययनरत अति पिछड़ा संवर्ग (MBC) के छात्र/छात्राओं को देय पूर्व मैट्रिक छात्रवृति
⬇⬇⬇⬇⬇✔



कक्षा 6 से 10 में अध्ययनरत अन्य पिछड़ा संवर्ग (OBC) के छात्र/छात्राओं को देय पूर्व मैट्रिक छात्रवृति (केंद्र प्रवृर्तित)
⬇⬇⬇⬇⬇✔


कक्षा 9 से 10 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं को देय पूर्व मैट्रिक छात्रवृति (केंद्र प्रवृर्तित)
⬇⬇⬇⬇⬇✔


शैक्षिक सत्र 2019-20 SC, ST, OBC, MBC व अन्य छात्रों के लिए विद्यालयी स्तर पर दी जाने वाली छात्रवृत्तियो का विवरण व छात्रवृत्ति कैलेंडर
⬇⬇⬇⬇⬇✔


प्रतिवर्ष विभिन्न छात्रवृतियों के समयबद्ध आवेदन एवं वितरण हेतु कैलेंडर-परिपत्र
छात्रवृति कैलेंडर 2019-20
⬇⬇⬇⬇⬇✔


अब तीसरी संतान की बाध्यता हटी


अब तीसरी संतान की बाध्यता हटी
राज्यकर्मचारियों को अब दो संतान से अधिक होने पर पदोन्नति आदि कोई रुकावट नहीं होगी। इससे कर्मचारियों को नौकरी में राहत मिलेगी। यह नियम हटने के बाद कर्मचारियों के चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही है। 

राज्य सरकार ने दो संतान से अधिक पर पदोन्नति रोकने तथा अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के राजस्थान सिविल सेवा नियम 1971 में इस बाबत किए गए प्रावधान को वापिस ले लिया है। राज्य सरकार ने राजस्थान से स्वीकृति मिलने के बाद इस नियम को हटाया है। 


राज्य सरकार के कार्मिक- ए-3 ने आदेश जारी किया गया। जारी आदेशों में इस संबंध में राजस्थान सिविल सेवा नियम 1971 में 1 जून 2002 के बाद अधिक संतान होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई पदोन्नति रोकने का प्रावधान किया गया था। उसके बाद सरकार ने इस नियम 25 सी को हटा दिया है। इस नियम के तहत कर्मचारियों की पदोन्नति सहित अन्य लाभ मिलने में अड़चन रही थी।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

दो से अधिक संतान के संबंध में आए नए आदेश तथा मिली रियायत के बारे में मौखिक रूप से जानकारी मिली थी, लेकिन अभी तक इस संबंध में लिखित में कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। इस संबंध में जानकारी ली जाएगी। रेणुसैनी, एसडीएम, उपखण्ड कार्यालय पोकरण 

इस नियम को हटाने के लिए कर्मचारी कर रहे थे मांग 

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇


राज्यके समस्त कर्मचारियों ने इस नियम को वापिस लेने से लंबे समय मांग की जा रही थी। कर्मचारियों ने दो से अधिक संतान नहीं होने तथा नौकरी नहीं लगाने के विरुद्ध न्यायालय में गुहार की गई। जिस पर सिविल सेवा नियमों में इस नियम को हटाया गया। इस नियम को हटाने के बाद कर्मचारियों में खुशी नजर रही है। वहीं वर्तमान में नौकरी में लगने वाले युवाओं के लिए भी बड़ी राहत मिलेगी। कर्मचारी इस नियम को वापस लेने की मांग काफी लंबे समय से कर रहे थे। सरकार ने इस पर विचार करने का कर्मचारी संगठनों को आश्वासन भी दिया था। अखिरकार सरकार ने इस नियम 25 सी को हटा दिया है।

#Jaipur : तीसरी संतान दिव्यांग तो नहीं होगी गणना

सरकारी कर्मियों की तीसरी संतान दिव्यांग निःशक्त हो, 

तो गणना में नहीं होगी शामिल, इसके चलते वे नहीं हो सकेंगे दंडित, वरना तीसरी संतान होने पर रुकता है प्रमोशन, अभी कुछ सेवाओं में था यह लागू, अब 105 अन्य सेवा नियम में किया संशोधन https://t.co/RjhFjfPum0


Twitter की फोटो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें