Saturday, July 13, 2019

कम्पोजिट स्कूल ग्रांट राशि आदेश UC


वित्त वर्ष 2018-19 के अन्तर्गत विद्यालयो को (वार्षिक अनुदान के रूप में ) कम्पोजिट स्कूल ग्रांट राशि (CSG राशि) स्कूल के नामांकन के आधार पर जारी की गई है....✍🏼

वित्तीय प्रावधान
नामांकन 👉🏼 राशि
1-15  👉🏼 12500₹
16-100 👉🏼 25000₹
101-250 👉🏼 50000₹
251-1000 👉🏼 75000₹
Above 1000 👉🏼 100000₹
नोट:-उपरोक्त राशि मे 10% स्वच्छता की राशि शामिल है
------------------------------------------------
CSG राशि का उपयोग निम्नानुसार किया जाना है...✍🏼

विद्यालय स्तर
🔹विद्यालय में अक्रियाशील उपकरणों के प्रतिस्थापन हेतु
🔹दरी पट्टी/दरी
🔹श्यामपट्ट मरम्मत एवं रंग रोगन/ग्रीन बोर्ड /आदमकद दर्पण/कार्मिकों का फोटो युक्त विवरण 
🔹चॉक,डस्टर 
🔹परीक्षा संबंधी स्टेशनरी
🔹पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यय
🔹एक दैनिक समाचार पत्र (अनिवार्य)
🔹विज्ञान/गणित कीट सामग्री के प्रतिस्थापन पर व्यय
🔹विज्ञान व गणित विषय के ई-कन्टेंट क्रय कर कल्प लेब हेतु उपलब्ध करवाना
🔹प्रतियोगिताओ का आयोजन/ खेल सामग्री/ उपलब्धि प्रमाणपत्र पत्र मुद्रण
🔹अग्निशमन यंत्र के सिलेंडर में गैस भरवाने हेतु 
🔹शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम में रैफर किये गए विद्यार्थियों को अस्पताल ले जाने का किराया 
🔹प्रयोगशाला संबंधी उपकरणों के रखरखाव एवं मरम्मत हेतु
🔹इंटरनेट संबंधी कार्य 
🔹वार्षिक टूट-फुट,मरम्मत व सौंदर्य (विद्यालय भवन, शौचालय/मूत्रालय व अन्य व्यवस्थाए)
🔹शिक्षण अधिगम सामग्री में उपयोग
🔹अन्य उपयोज्य सामग्री यथा:- झाड़ू,मटका,बाल्टी, मग आदि
🔹छात्र हित में अन्य आवर्ती मदो हेतु
-------------------------------------------------
स्वच्छता पर कार्य (कुल राशि का 10%)

🔹विद्यालय के शौचालय/ मूत्रालयो का नियमित उपयोग एवं रखरखाव
🔹शौचालय/मूत्रालय साफ सफाई व सफाई हेतु वांछित सामग्री यथा ब्रश एसिड, टॉयलेट क्लीनर आदि क्रय करने के लिए
🔹MDM से पूर्व एवं शौचालय उपयोग उपरान्त छात्र-छात्राओं को हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था करने के लिए
🔹शौचालय/मूत्रालय की माइनर रिपेयरिंग करवाने के लिए
🔹शौचालय/मूत्रालय में रनिंग वाटर सुविधा व पानी की टंकी रखाने के लिए
🔹बेकार पानी तथा सूखे कचरे के निस्तारण की व्यवस्था हेतु
🔹कक्षा-कक्षो एवं विद्यालय परिसर में रखने के लिए कचरा पात्र क्रय/तैयार करने हेतु
🔹बालिका शौचालय के साथ इंसीनरेटर लगाने/निर्माण के लिए
🔹पेयजल स्त्रोत को ठीक करवाने के लिए।
--------------------------------------------------
कम्पोजिटी स्कुल ग्रांट के शिक्षा विभाग के आदेश व उपयोगिता प्रमाण पत्र की प्रति excel या word या pdf में  प्राप्त करने के लिए नीचे संबधित नाम पर क्लिक करें देखने के लिए यहां क्लिक करे
👇👇👇

1  आदेश

2  EXCEL UC FORMAT

3  WORD UC FORMAT

4  PDF UC FORMAT
-------------------------------------------------

26 comments:

  1. 9928808202
    ombishnoi13@gmail.com

    ReplyDelete
  2. Best efforts to guide sansthapradnsan
    For better for schools
    LNSONI PRINCIPAL GSSS SIWANA

    ReplyDelete
  3. 9828260989
    Contain.karauli@gmail.com

    ReplyDelete
  4. 9828260989
    cpjain.karauli@gmail.com

    ReplyDelete
  5. Best efforts to guide sansthapradnsan
    For better for schools and staff
    8005791091

    ReplyDelete
  6. Best efforts to guide sansthapradnsan
    For better for schools and staff
    8005791091

    ReplyDelete
  7. Nathmal Chhipa(Headmaster)
    9460591218

    ReplyDelete
  8. Nathmal Chhipa(Headmaster)
    9460591218

    ReplyDelete